0 एकजुटता का प्रदर्शन कर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। दोबारा से शुरू किये गये मंडी शुल्क के विरोध में गल्ला व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर सचिव को ज्ञापन सौंपा तथा मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की।
पिछले दिनों कैबिनेट बैठक के बाद मंडी शुल्क को दोबारा शुरू कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। बुधवार को गल्ला व्यापार कल्याण समिति के तत्वावधान में गल्ला व्यापारियों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया तथा धरना प्रदर्शन कर मंडी सचिव वीरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर इसे वापस लेने की मांग की। समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल 15-20 वर्ष से मंडी शुल्क समिति की मांग करता रहा है। मंडी शुल्क राज्य शुल्क है। इस कानून में संशोधन कर मंडी शुल्क खत्म करने की व्यवस्था की जाए। सरकार ने भी मंडी शुल्क को पूरी तरह समाप्त करने का आश्वासन दिया था किंतु मंडी शुल्क पुनः शुरू कर वादा खिलाफी है। सरकार के इस निर्णय के विरोध में 7 जनवरी 22 को मंडी बंद रहेगी। इस मौके उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर, महामंत्री गोविंद सिंह तोमर ,कोषाध्यक्ष संतोष नावर, संतोष गुप्ता मनोज शिवहरे श्यामू गुर्जर गुड्डू दिवौलिया राजू मानपुरा बबलू शर्मा सौरभ अग्रवाल नीरज अग्रवाल अमित राठौर, अंशुल सक्सेना, उदयवीर यादव, कौशल गुप्ता, राम बिहारी राठौर, गुड्डू पांडे आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय–
प्रदर्षन करते गल्ला व्यापारी।