कोंच

नदीगांव पुलिस ने दबोचे 2 वारंटी

कोंच(जालौन)। थाना नदीगांव पुलिस ने 2 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।नदीगांव थानाध्यक्षध्ट्रेनी सीओ गौरव सिंह के निर्देशन में पुलिस ने वारंटी चल रहे छोटेलाल पुत्र परमानंद व रामबाबू पुत्र परसाई निवासीगण ग्राम भकरौल को मुखबिर की सूचना पर गत रोज दबिश देकर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।विदित हो कि उक्त दोनों के खिलाफ पूर्व में किसी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।उक्त मुकदमे में दोनों के खिलाफ वारंट जारी था।

Related Articles

Back to top button