सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के कैम्प कार्यालय में समाजवादी पार्टी की घोर निराशावादी मानसिकता से उपेक्षित होकर सपा छोड़कर बड़ी संख्या में अनेकों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बसपा की सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा की सदस्यता ली। बसपा में शामिल होने वालों में अखिलेश भास्कर लोहिया वाहिनी अध्यक्ष, जगत सिंह कुशवाहा, अखिलेश याज्ञिक जिला सचिव लोहिया वाहिनी, रवीप्रताप दोहरे, दीपू गौतम, अंकित गौतम, संतराम कठेरिया अपना दल, नरेंद्र मुखिया, धीरज कठेरिया, राजेश कुशवाहा, गजराज कुशवाहा, शिव सिंह, रामकेश नेता, बाबू पाल, शिवा पाल, मोहर सिंह, भइया लाल कठेरिया आदि के नाम शामिल हैं। इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कालपी सतीश श्रीवास को जिला सचिव नियुक्त किया गया। बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चैधरी कुइया ने बताया कि उक्त घोषणा पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी बृजेश जाटव, रविकांत मौर्या झांसी मंडल प्रभारी, मनीष आनंद, मिथलेश, महेंद्र सोमई सेक्टर प्रभारी, रफीउद्दीन पन्नू ने की।