उरई

मौसम ने ली करवट कई क्षेत्रों में गिरे ओले, फसलों को नुकसान

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट बदली तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छा गये और देखते ही देखते ओलों की बरसात शुरू हो गयी जिससे फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान की संभावना से किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी गयी। जिन क्षेत्रों मे ओलों की बरसात हुयी उनमें कुठौंद, रामपुरा, जगम्मनपुर, जालौन क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल रहे।
अपरान्ह बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवायें चलने से आसमान में बादल छा गये। उस दौरान तक ज्यादातर किसान अपने खेतों पर थे लेकिन मौसम का मिजाज देखकर वह अपने घरों की ओर जाने लगे उसी दौरान अचानक ओलोें की बरसात शुरू हो गयी लगभग 2व मिनट तक ओलों की बरसात होती रही इसके बाद तीव्र गति से पानी बरसना शुरू हो गया। मौसम की मार से कुठौंद, रामपुरा, जालौन, जगम्मनपुर, गोहन, ऊमरी, भाऊपुरा, अलाईपुरा, मड़ोरी, ईटों सहित अनेकों गांव ऐसे हैं जहां पर जमकर ओलोें की बरसात होने से खेतों में लहलहाती फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान की संभावना बतायी जा रही है। फिलहाल तो जब शुक्रवार को किसान अपने खेतों पर पहुंचेंगे तब भी नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा। लेकिन जिस तरह से मौसम ने अचानक करवट बदली है उससे किसानों के चेहरों पर उदासी का आलम देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button