जालौन

अब सेंट्रल बैंक के तीन कर्मचारी निकले कोरोना पाॅजीविट

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर में संचालित बैंक कर्मचारियों के कोरोना पाजीटिव होने का सिलसिला लगातार जारी। भारतीय स्टेट बैंक व इंडियन बैंक मंडी शाखा के बाद सेंट्रल बैंक के 3 कर्मचारी कोरोना पाजीटिव मिले।
नगर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।नगर में संचालित बैंकों के कर्मचारी लगातार कोरोना पाजीटिव हो रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक के 4 कर्मचारी कोरोना पाजीटिव निकले थे जिसके कारण 3 दिन बैंक बंद रही थी। इसके साथ ही इंडियन बैंक मंडी शाखा के कर्मचारी कोरोना पाजीटिव हो गये जिसके कारण काम काज प्रभावित हुआ। सोमवार को सेन्ट्रल बैंक के 3 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आ गयी। आधे स्टाफ के कोरोना पाजीटिव होने के बाद बैंक का काम प्रभावित हो रहा। बैंक में कर्मचारियों की कमी के उपभोक्ताओं के काम प्रभावित हो रहे हैं। शाखा प्रबंधक, फील्ड आफिसर के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पाजीटिव होने से आवश्यक काम प्रभावित हो रहे हैं तथा सिर्फ लेन देन तक ही काम सिमट कर रह गया है।

Related Articles

Back to top button