जालौन

सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने साहब में किया फ्लेग मार्च

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पंन कराने के मद्देनजर सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर के नेतृत्व में सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने सहाव गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान में किसी प्रकार के भय से मुक्त रहने का भरोसा दिलाया। जवानों ने मतदाताओं को निर्भीकता के साथ लोकतंत्र के चुनावी महापर्व पर मतदान करने की अपील भी की। विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है।आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन प्रतिदिन अपनी गतिविधियों द्वारा जनता में भयमुक्त वातावरण बनाकर मतदाताओं को भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मतदान के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा है। सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में सीआपीएफ एवं पुलिस बल के जवानों ने सहाव गांव की गलियों में फ्लैग मार्च कर निकालकर मतदाताओं को लोकतंत्र के चुनावी महापर्व पर निर्भीकता के साथ चढ़-बढ़कर मतदान करने के साथ सुरक्षा का भरोसा दिया। जवानों का फ्लैग मार्च देखकर लोगों को सुरक्षा पर भरोसा हुआ। लोगों ने पुलिस बल का फ्लैग मार्च देखकर चुनाव में बगैर डर भय के मतदान में हिस्सा लेने की दिलचस्पी दिखाई।

Related Articles

Back to top button