
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रंजिश के चलते गांव के युवक द्वारा घर के एक हिस्से में आग लगाने से 40 हजार रुपये का सामान जलकर राख होने की शिकायत पीड़ित गृहस्वामी ने कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी छत्रपाल ने पुलिस को बताया कि उनका गांव में ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर गांव का ही एक युवक उससे रंजिश मानता है और अक्सर विवाद करता है। उन्हेांने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष का यह युवक गुरूवार अपने दो साथियों के साथ उनके घर मंे घुस गया और आग लगा दी। जब तक आग बुझाते तब तक घर मंे रखा लगभग 40 हजार रुपये का सामान आग में जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।