जालौन

कुकरगांव पुल के दोनों ओर की बदहाल सड़क बनी दुर्घटनाओं का सबब

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कुकरगांव पुल के 500 मीटर पहले एवं 500 मीटर बाद तक बदहाल सड़क के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई दुर्घटनाओं के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं हो रहा है। वाहन चालकों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
उरई मार्ग पर कुकरगांव पुल के 500 मीटर पहले से 500 मीटर तक की सड़क पुल बनने के कुछ समय बाद ही खराब हो गई थी। वर्तमान में हाल यह है कि सड़क में गहरे गहरे गड्ढे हैं। यदि कोई वाहन चालक तेजी से वाहन चलाकर जा रहा है तो अचानक सामने आए गड्ढों को देखकर घबरा जाता है। ऐसे में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। क्योंकि इससे पहले और बाद में फोर लेन सड़क होने के चलते वाहन चालक अपनी ही गति में चले आते हैं। जिनका दिन प्रतिदिन उक्त मार्ग से निकलना होता है उन्हें तो इसकी जानकारी है। लेकिन कोई नया व्यक्ति वाहन लेकर आता है तो दुर्घटना होना तय है। इन गड्ढों पर आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। गांव के लोग कई बार अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर, बीती 15 सितंबर से गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की जब शुरूआत हुई थी तो उम्मीद जागी थी कि इस सड़क का भी हाल सुधरेगा। लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया। जिससे लोगों में रोष है। नगर के अशफाक राईन, जाकिर सिद्दीकी, प्रतीकांत चंसौलिया, विनय निगम, जहांगीर आलम आदि ने डीएम से मांग की है कि जनहित में सड़क दुघर्टनाओ को रोकने के लिए उक्त पुल के दोनों ओर सड़क की अतिशीघ्र मरम्मत कराई जाए।

Related Articles

Back to top button