कोंच

कल गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

कोंच(जालौन)। जनपद की कालपी तहसील के अधिवक्ताओं के समर्थन में जिला बार संघ के आह्वान पर कोंच बार संघ के अधिवक्ता 14 जुलाई गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे।
बार संघ कोंच के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कालपी एसडीएम व तहसीलदार की कार्यप्रणाली व गलत व्यवहार से वहाँ के अधिवक्ता बीती 30 मई से न्यायिक कार्य से विरत हैं और 17 जून से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।गत दिनों पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं की वार्ता हो जाने के बाद भी अब तक उक्त दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को वहां से नहीं हटाया गया है जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है और वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।बार संघ कोंच के अध्यक्ष ने कहा कि कालपी के अधिवक्ताओं के समर्थन में जिला बार संघ के आह्वान पर बार संघ कोंच के समस्त अधिवक्ता 14 जुलाई गुरुवार को विरोध दिवस मनाकर हड़ताल पर रहेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

Related Articles

Back to top button