जालौन

पंचायत सहायकों के कार्यों की बीडीओ ने की समीक्षा

0 पीएम की जनसभा हेतु बस बार लगाई गई ड्यूटी

कोंच(जालौन)। खंड विकास कार्यालय में मंगलवार को ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों के कार्यो की समीक्षा बीडीओ ने की।
पंचायत सहायकों के कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ हर एक लाभार्थी को दिलवाए जाने में मदद करें।उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिन पंचायत भवन खोलें और वहां आने वाले ग्रामीणों की बात सुनकर यथोचित समाधान करें।बीडीओ ने पंचायत सहायकों से पंचायत भवन में कम्प्यूटर सिस्टम, इन्वर्टर, फर्नीचर आदि की उपलब्धता की जानकारी ली।वहीं आगामी 16 जुलाई को उरई क्षेत्र के कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उक्त कार्यक्रम के लिए बीडीओ ने पंचायत सहायकों को निर्देश दिए कि वह ग्रामीणों को बसों द्वारा जनसभा स्थल तक ले जाने और फिर वापस लाने में पूर्ण योगदान दें।बैठक में उपस्थित पंचायत सहायकों की बस बार ड्यूटी भी बीडीओ ने लगाई। बैठक में संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता,सहायक विकास अधिकारी नरेश चन्द्र दुवे,आकाश समाधिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button