बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के छठी माता मंदिर के पास देर शाम करीब 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी पहुंचाया। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। वहीं, पुलिस महिला की शिनाख्त कराने का भी प्रयास कर रही है।
नगर में उरई रोड पर नहर रोड के पास प्राचीन छठी माता का मंदिर स्थित है। देर शाम जब किसान खेतों से लौट रहे थे तो उन्हें मंदिर से कुछ दूरी पर एक महिला पड़ी हुई दिखी। महिला के वहां पड़े होने की सूचना किसानों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसआई अनिल कुमार व कमल किशोर मौके पर पहुंच गए। जहां करीब 40 वर्षीय महिला जमीन पर पड़ी थी। पास में ही कुछ शराब के खाली क्वार्टर व गुटका के पाउच भी पड़े थे। पास में ही महिला का सादा मोबाइल भी पड़ा था। पुलिस ने जब मोबाइल को चैक किया तो मोबाइल में कॉल डिटेल डिलीट कर दी गई थी। मोबाइल के सभी नंबर भी डिलीट कर दिए गए थे। पुलिस महिला को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।