कोंच (जालौन)। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देने और यह जताने कि प्रशासन मतदान में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटने के लिए सन्नद्ध है, नदीगांव पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र में लगने वाले गांवों खासतौर पर संवेदनशील माने जाने वाले गांवों में रूट मार्च किया।
थाना प्रभारी नदीगांव अजित सिंह ने पुलिस जवानों तथा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ क्षेत्र के संवेदनशील गांवों सदूपुरा, कनासी, कन्हरी, सिकंदरपुर, ककरौली, सलैया खुर्द, कस्बा नदीगांव, कैमरा, सजैरा, भखरौल व अर्जुनपुरा में रूट मार्च निकाल कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भयमुक्त, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने तथा मादक पदार्थों के वितरण आदि की शिकायत एसडीएम, सीओ व थाना पुलिस से करने का आह्वान किया। साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता व धारा 144 व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को भी प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।