उरई

मतदान कर्मी निष्ठापूर्ण तरीके से करें चुनाव ड्यूटीःसीडीओ

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में चल रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान प्रशिक्षण कैंप में मतदान कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए। मतदान प्रशिक्षण कैंप में मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने मतदान कर्मियों को चुनाव संबंधित जानकारी दी। साथ ही सभी मतदान कर्मियों को आयुष आयुर्वेद किट भी मुहैया कराई गई। आयुर्वेद विभाग के अधिकारी मुरल धर आर्य ने आयुष आयुर्वेद किट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह किट शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होगी।
राजकीय इंटर कालेज में चल रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतदान प्रशिक्षण कैंप में मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने मतदान कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के समय कोरोना नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा कहा कि चुनाव में मास्क का सभी लोग प्रयोग करें और सभी मतदान कर्मी मास्क पहने। वहीं उन्होंने कहा कि सभी मतदान कर्मी अपने पास सेनेटाइजर रखें और हाथों में सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इस कैंप में मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव के साथ डीडीओ, आयुर्वेद विभाग के अधिकारी मुरलीधर आर्य एवं कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button