0 पंचायत सचिव सुमित यादव ने की मानवीय पहल
कोंच (जालौन)। समाज के गरीब तबके की मुश्किलों में सरकारी इमदाद काफी हद तक राहत देने वाली साबित हो रही है। कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत पिंडारी में जब कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को सरकारी कंबल बांटे गए तो वह जरूरतमंद कंबल वितरित कर रहे कर्मचारियों को दुआएं देते दिखे।
गौरतलब है कि आजकल हालांकि सूर्य भगवान अपनी आभा बिखेरने में बिल्कुल कंजूसी नहीं कर रहे हैं जिससे दिन का तापमान सुकून देने वाला है लेकिन जैसे ही वह अस्ताचल की ओर कदम बढ़ाते हैं बैरोमीटर में पारा अचानक धड़ाम से नीचे गिर जाता है जिससे गरीबों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसे में तहसील और खंड विकास कार्यालय से जुड़े कर्मचारी जब ग्राम पिंडारी में सरकारी कंबल लेकर पहुंचे और ग्राम प्रधान की देखरेख में पहले से चिन्हित करीब तीस पात्रों को प्रदान किए तो उनके चेहरों पर सुकून दिखाई दिया और उन्होंने ग्राम प्रधान व कर्मचारियों को दुआएं दीं। इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेंद्र राजपूत, सचिव सुमित यादव, पंचायत सहायक सुदीप राजपूत, लेखपाल आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
कड़कड़ाती सर्दी में ग्रामीणों को कम्बल ओढ़ाते ग्राम प्रधान।