अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। सार्वजनिक तालाब में कूड़ा व गंदगी फेंकने से पानी दूषित हो रहा है। ग्रामीण ने तालाब में गंदगी फैलाने वालों को रोकने की मांग एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शहजादेपुर निवासी सत्य कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में आबादी से लगा हुआ सार्वजनिक तालाब है। उक्त तालाब में गांव के कुछ लोग कूड़ा और गंदगी तालाब में फेंकते हैं। जिससे तालाब का पानी दूषित हो रहा है। जबकि गांव के मवेशी उक्त तालाब का ही पानी पीते हैं। लगातार गंदगी तालाब में फेंकने से उक्त पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। जब तालाब में गंदगी फेंकने से मना किया जाता है तो झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीण ने तालाब में गंदंगी फैलाने वालों को रोकने की मांग की है।