जालौन

अनुरागिनी ने गांवों में पहुंच मतदाताओं को किया जागरूक

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन गांवों का रुख कर रहा है। सामाजिक संस्था अनुरागिनी के पदाधिकारी रूरा में वोट चैपाल लगाकर लोगों को वोट का महत्व समझाया।
ग्राम रूरा में आयोजित कार्यक्रम में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना-अपना मत डाले उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आप सभी ग्रामीणों को प्रयास करना होगा। सहकार भारती के जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें। कहीं भी कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान, चैकीदार स्वयं सहायता समूह के सदस्य लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करे। अनुरागिनी संस्था के राहुल समाधियां डा. प्रीतम चंद्र अग्रवाल अरुण द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीण जनों को पंपलेट वितरण कर शपथ दिलाई। इस अवसर पर अर्जुन सिंह रामकरण सिंह राजपाल सिंह, अंकित सिंह, ज्ञानेंद्र तिवारी, पहलवान सिंह, अजीत सिंह शिव सिंह, अभिलाष सिंह, वीरू सिंह, रमाकांत परिहार, गोविंद सिंह तोमर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फोटो परिचय—
मतदाताओं को जागरूक करते संस्था के कार्यकर्ता।

Related Articles

Back to top button