जालौन

पुलिस ने पांच पर की गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। दबंगई और रंगदारी दिखाकर समाज में भय फैलाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की।
कोतवाली में दर्ज विभिन्न मामलों में आरोपित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही की संस्तुति की है। आरोपित समाज में दबंगई और रंगादारी दिखाकर लोगों में भय फैलाते हैं। उनके खिलाफ गाली, गलौज, झगड़ा, फसाद आदि के कई मामले भी दर्ज हैं।कोतवाली पुलिस ने आकाश निवासी टिकोली थाना चुर्खी, अमित सिंह निवासी रावतपुरा कानपुर देहात, जीतू निवासी खरेनी न्यायमतपुर, योगेन्द्र सिंह निवासी रूरा अड्डू, सोनू उर्फ नन्नू निवासी शहजापुर के खिलाफ गुड़ा एक्ट की कार्रवाई की है। उक्त संदर्भ में कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि समाज के खिलाफ उक्त 5 लोगों की गतिविधियों को देखते हुए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई अमल में लाई गई है। उक्त 5 लोग आदतन अपराधी हैं। जिनके खिलाफ कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button