अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जनपद में कोरोना वैक्सीन के शत-प्रतिशत आच्छादन हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोविड संवेदीकरण, कोविड के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण एवं सूचीबद्ध कियेजाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सम्बंधित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर गंभीरतापूर्वक कार्य करें, जिससे जनपद में कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु किये जा रहे कार्य सफल हो सकें।