0 कोंच फिल्म फेस्टिवल द्वारा ‘‘मैं कोंच हूँ‘‘ कैम्पेन के तहत की सहभागिता
कोंच(जालौन)। सिनेमा से इतर सामाजिक सरोकारों से भी वास्ता रखने वाले कोंच इण्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा वर्चुअल माध्यम से चलाया जा रहा कैम्पैन ‘‘मैं कोंच हूँ ’’ आम जनमानस का समर्थन बटोरने में सफल साबित हो रहा है। फेस्टिवल से जुडे़ बच्चों एवं युवाओं ने भी मतदाताओं से अपना जनप्रतिनिधि जात-पात या किसी प्रलोभन में आकर नहीं बल्कि क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण करने वाले को ही चुनने की अपील की है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का ध्यान जनसुविधाओं और समस्याओं की तरफ खींचने की दिशा में चलाये जा रहे कैम्पेन ‘‘मैं कोंच हूँ’’ के लिये बच्चों एवं युवाओं ने वीडियो जारी करते हुये कहा है कि सभी मतदाता अपना वोट किसी प्रलोभन में न आकर क्षेत्रीय समस्याओं के लिये ही करें।उक्त कैम्पेन को लीड कर रहे फेस्टिवल के संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा है कि बच्चों की अपील का मतदाताओं पर प्रभाव पड़ेगा और वह क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु ही अपना बहुमूल्य वोट करेगें। उन्होनें कहा कि इस कैम्पेन को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। कोंच नगर में व्यात समस्याओं और उनके निराकरण को लेकर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों और राजनैतिक पार्टियों के जिम्मेदारों को भी अपना रूख स्पष्ट करना चाहिये।पारस ने अपील की कि इस कैम्पेन को सपोर्ट करने के लिये सोशल मीडिया पर कोंच से सम्बधित समस्या को लेकर ‘‘मैं कोंच हूँ‘‘ हैजटैग के साथ जरूर शेयर करें।