कोंच

डूडा विभाग का फर्जी अधिकारी बन जालसाज ने ठगने का किया प्रयास

कोंच(जालौन)। डूडा विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर जालसाज द्वारा युवक को ठगने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामले के मुताबिक नगर के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी जितेंद्र ने बीते कुछ समय पूर्व शासन की योजनांतर्गत आवास प्राप्ति हेतु जनपद के डूडा विभाग में आवेदन किया था जिसकी प्रक्रिया फिलहाल जारी है। शुक्रवार को जितेंद्र के मोबाइल फोन पर 8423179477 से फोन आया। फोन करने वाले जालसाज ने स्वयं को लखनऊ के डूडा ऑफिस का अधिकारी बताया और उसने जितेंद्र से बैंक पासबुक व आधार कार्ड की डिटेल मांगते हुए कहा कि तुम्हारे खाते में विभाग द्वारा पास 5 लाख रुपये भेजे जाने हैं।वहीं उक्त जालसाज की बातों पर शक होने पर जितेंद्र ने जिला डूडा अधिकारी अखिलेशचंद्र से संपर्क साधा। अखिलेशचंद्र ने बताया कि विभाग इस प्रकार का कोई फोन कर पासबुक आदि की जानकारी कभी नहीं मांगता है।उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 8573002284 सार्वजनिक करते हुए कहा कि जालसाजों से बचें और अपनी कोई भी गोपनीय सूचना साझा न करें और न ही किसी को रुपये आदि दें।अगर कोई समस्या है तो स्थानीय स्तर पर जेई डूडा विभाग शिवम पाठक अथवा जिला मुख्यालय स्थित डूडा विभाग में सीधे आकर संपर्क करें।विदित हो कि इस प्रकार से फोन कर कई गरीब लोगों को ये जालसाज ठग चुके हैं।

Related Articles

Back to top button