सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। उरई जेल परिसर के गेट पर बुधवार की शाम को हुई फायरिंग की गूंज झांसी तक जा पहुंची, जिसके बाद गुरुवार को डीआईजी जेल झांसी व वरिष्ठ अधीक्षक उरई जेल जा पहुंचे, जहां पहुंचने के बाद उन्होंने शिकायतकर्ता सिपाही व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की व जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, मीडिया कर्मियों से बातचीत में डीआईजी ने बताया कि गोली चलाने वाले जेल वार्डन वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है व मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान जेल परिसर में डीआईजी जेल आरएस छावी व वरिष्ठ अधीक्षक के साथ जेलर सुनीत चैहान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।