अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में सुख शांति व समृद्धि के लिए हनुमानजी की पूजा-अर्चना की। श्री वीर बालाजी हनुमान जी में सामूहिक सुन्दरकांड का पाठ किया है जिसमें 108 पाठ किये गये। उरई मार्ग पर स्थित श्री वीर बालाजी हनुमान जी के में पुजारी कमलेश के नेतृत्व में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की गयी। देश में फैली कोरोना की महामारी व देश पर आने वाले संकटों से रक्षा के सामुहिक 108 सुंदरकांड के पाठ किये। संकटमोचन से देश के सभी संकटों से रक्षा करने तथा भारतीयों में सुख शांति के समृद्धि की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।