उरई

जिलाधिकारी ने किया नये सूचना कार्यालय का निरीक्षण

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। षनविार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित सूचना विभाग जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि परिसर के अंदर पूर्णतया साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय के बाहर या अंदर कोई भी व्यक्ति तम्बाखू खाते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध 500 सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वह अधिकारी हो कर्मचारी या फरियादी सब के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर को स्वच्छ रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है इसे गंदा ना करें। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पर गैदरिंग में रखें वस्तुओं को हटाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह व अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button