सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक दिनेशान एच व अर्जुन पाण्डियान ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर निर्वाचन नियंत्रण कक्ष व नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सी विजिल वोट हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उसके बाद नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य आदि से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।