अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। घर में अकेली महिला के साथ ग्रामीण ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर ग्रामीण ने महिला के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवां निवासी राजेश्वरी पत्नी राजू ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। वह घर पर अकेली थी तथा घर पर काम कर रही थी। सांय करीब 6 बजे गांव के गोविंद नारायण उनके घर में घुस आये तथा अश्लील बातें करते हुए उसके साथ छोड़ करने लगा। महिला का आरोप है कि ग्रामीण ने उसके छेड़छाड़ की तथा जब उसने इसका विरोध किया तो उसने मारपीट कर दी। जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है पंूछतांछ की जा रही है।