
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सोनई के पास स्थित पुल के नजदीक हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से एक पड़वा की मौत हो गई और तीन घरों के बिजली के उपकरण फुंक गए। जानकारी होने पर बिजली निगम ने टूटे हुए तारों को सही कराया लगभग दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
उदोतपुरा से जगनेवा फीडर की लाइन, सोनई परवई, औरेखी आदि गांवों से होकर निकली है। शनिवार की सुबह करीब छह बजे सोनई परवई के पास इंसुलेटर पंक्चर होने से हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। टूटे हुए तार की चपेट में वहां घास चर रहा उदय सिंह की भैंस का पड़वा आ गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही अचानक से घरों में आए तेज करंट से हरी सिंह, जयराम, श्रीप्रकाश औरेखी के घरों में लगे बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखे आदि फुंक गए। जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी बिजली निगम के एसडीओ रामसुधार को हुई तो उन्होंने तुरंत जेई नवीन कंजौलिया के नेतृत्व में टीम को भेजकर टूटे हुए तार को सही कराया। इस दौरान लगभग दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। तार सही होने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। साथ ही नुकसान की रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है। जेूई नवीन कंजौलिया ने बताया कि इंसुलेटर पंक्चर होने से तार टूटा था, जिसे सही करा दिया गया है।
**