बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। भाइयों के बीच कृषि भूमि में बंटवारे के बाद भी भाई दो भाई तीसरे भाई का कुछ हिस्सा दबाए हुए हैं। पीड़ित भाई ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर उसे उसका हिस्सा दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा निवासी नरसिंह राम ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह तीन भाई है। उनके पिता के नाम मौजा शहजादपुरा में गाटा संख्या 278, 352, 354, 366 हैं उक्त भूमि का तीनों भाइयों के बीच बंटवारा हो चुका है। लेकिन उनके दो भाई उसकी जमीन का कुछ हिस्सा दबाए हुए हैं। जब वह अपना हिस्सा मांगता है तो झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित भाई ने उसे उसके हिस्से की जमीन दिलाने की मांग एसडीएम से की है।