कोंच

हटाया गया तालाब का अतिक्रमण

कोंच(जालौन)। विकास खंड कोंच की भैंपता ग्राम पंचायत के गांव कमतरी में बुलडोजर बन कर गरजे ट्रैक्टर ने तालाब पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्यवाही एक ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत पर की गई।
ग्रामीण भगवान सिंह की शिकायत पर रविवार को पुलिस बल लेकर पहुंचे सरकारी अमले ने वहां के तालाब पर हुए तमाम अस्थाई अतिक्रमण पर ट्रैक्टर को बुलडोजर बना कर ढहा दिया। लेखपाल ब्रजेश निरंजन की देखरेख में हुई इस कार्यवाही में कैलिया पुलिस ने सहयोग किया। इस दौरान भैंपता कमतरी प्रधान राघवेंद्र सिंह मुखिया, राधे महाराज, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा, दीवान सूरज किशोर यादव, हरिओम, अभिषेक सिंह, मोहित यादव, अवधेश बुधौलिया, रवि कुमार सोनी, सोनू पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button