कालपी (जालौन)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालपी में एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने पिछली सपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि काम परिवारवादी और सोच तमंचावादी अब प्रदेश में चलने वाली नहीं हैं। पिछली सरकार में जब भी कोई योजना निकलती थी तो चाचा, भतीजा वसूली पर निकल आते थे उन्हांेने सिर्फ सैफई खानदान का विकास किया था।
नगर के ठक्कर बापा इण्टर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी छोटे सिंह चैहान के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनका नारेबाजी कर स्वागत किया। उन्होंने भगवान वेदव्यास, यमुना मैया व वीरों की धरती को नमन करते हुये भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस ने पिछले ७० वर्षो से आप लोगों को बूंद बूंद पानी के लिये तरसाया है लेकिन अब डबल इंजन की भाजपा सरकार ने हर घर नल योजना को साकार करना प्रारंभ कर दिया है। केन-बेतवा नदी को जुडने दीजिये उसके बाद बुंदेलखण्ड के हर खेत मंे पानी पहुंचेगा। बुंदेलखण्ड जो पिछली सरकारों में माफियाओं, पेशेवर अपराधियों और दुर्दांत डकैतों की अनैतिक व अराजक गतिविधियों का अड्डा बन गया था उसे डबल इंजन की सरकार ने इतनी विकास योजनाओं से जोड़ा है कि अब यहां पलायन नहीं होगा, लोग यहां रोजगार मांगने आएंगे। बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे डिफेंस कोरीडोर बन रहा है पिछली सरकार ने तमंचो की फैक्ट्री लगवाने का काम किया था। उन्होंने लोगों से संवाद करते हुये कहा कि 2017 से पहले बिजली मिलती थी, राशन मिलता था, दवा मिलती थी, तो लोगों ने कहा कि नहीं मिलती थी। कोरोना काल मंे फ्री में टेस्ट फ्री में उपचार किया।
सपा पर साधा निशाना, सैफई खानदान पर जमकर बरसे योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि २०१७ के पहले जो सरकार थी वह सैफई खानदान की थी, उनका नारा था सबका साथ सैफई खानदान का विकास। भर्ती भी निकलती थी तो चाचा भतीजे वसूली पर निकल पड़ते थे कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे प्रदेश का भला हो और हम लोगों ने तय किया है कि हर नौजवान को बिना भेदभाव के टैबलेट व स्मार्ट फोन देंगे और नई तकनीकि से जोड़ेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं को भी गिनाया।
सपा सरकार में होते थे दंगे, आगजनी, बमबाजी और छिनैती
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में दंगे, आगजनी, बमबाजी और छिनैती होती थी लेकिन भाजपा सरकार में लोगों से अब यह जो करता है तो उसके घर नोटिस पहुँच जाता है और चैराहे पर पोस्टर लग जाता है और नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाती है। अब कर्फ्यू नहीं लगता अब तो धूमधडाके के साथ कांवड यात्रा निकलती है।यदि सरकार बनती है तो एक हाथ में विकास की छड़ी होगी और दूसरे हाथ में बुल्डोजर होगा।
जनसभा में विधायक नरेंद्र सिंह को अहमियत देकर बढ़ाया कद
योगी आदित्यनाथ ने अपनी जनसभा के दौरान विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन का कई बार लिया व विधायक जादौन के समय पर विकास की गंगा बहने का दावा किया। कार्यक्रम में उन्होंने नरेंद्र सिंह से कई बार गुफ्तगूं भी की व कार्यक्रम के अंत में उनका हाथ पकड़कर लोगों का अभिवादन किया।
फोटो परिचय—
जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।