0 भाजपा नगर इकाई द्वारा गल्ला मंडी में किया गया संवाद सेवा कार्यक्रम
कोंच(जालौन)। केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण हो जाने पर भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर चलाये जा रहे सेवा संवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्थानीय नवीन गल्ला मंडी परिसर में रेहड़ी पटरी दुकानदार एवं पल्लेदार श्रमिकों को विधायक मूलचंद्र निरंजन ने सम्मानित कर उनसे संवाद किया।
भाजपा नगर इकाई के तत्वाधान में स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने की जबकि क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की, तदुपरांत विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस दौरान विधायक ने श्रम दान कर पसीना बहाने वाले पल्लेदार किशन प्रसाद, कैलाश कुशवाहा, वीरेंद्र रायकवार,राजेश खन्ना,प्रमोद कुशवाहा,कमाल खा व भोला कुशवाहा का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया।अपने संबोधन में विधायक मूलचंद्र ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार का संकल्प है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंचें।उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रहीं महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं।विधायक ने रेहड़ी पटरी दुकानदारों से आग्रह किया कि आप सभी लोग प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें। श्रमिक बंधु भी श्रम विभाग मेंअपना अपना पंजीकरण कराकर श्रम कार्ड बनवा कर लाभ प्राप्त करें।विधायक ने रेहड़ी पटरी दुकनदारों व पल्लेदार श्रमिकों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर निःसंकोज उनसे मिल सकते हैं।भाजपा नगर अध्यक्ष ने भी सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए उन सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। संचालन स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक व सभासद रविकांत कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंडी सचिव रवि कुमार, गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष अजय रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुनील शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह पटेल,नरेंद्र विश्वकर्म, अजय कुशवाहा छोटू ,कुलदीप कुशवाहा, अजय बाथम,अंकित चंदेरिया,ऋतुराज प्रजापति आदि मौजूद रहे।