कोंच(जालौन)। मथुराप्रसाद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पड़री के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर के पहले सत्र में नारी सशक्तिकरण विषयक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा कि नारी हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ कर अपना अमूल्य योगदान दे रही है। महिलाएं समय≤ पर समाज को सुधारने और उसे नई दिशा देने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महिलाएं हमेशा से भारतीय संस्कृति की ध्वज वाहक रही है। विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष समाजसेवी प्रभंजन गर्ग ने कहा कि आज वूमेन डेवलपमेंट नए युग का साक्षी बन रहा है, नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रही है। महिलाएं आज जहां सेना में देश की सीमा की सुरक्षा कर रही है वहीं आत्मनिर्भर भारत में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रही है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए नारी सशक्तिकरण के विषय में भी विस्तार से बताया। डॉ. सरताज अहमद एवं शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं ने भी गीत, नाटक और भाषणों के माध्यम से नारी शक्ति के विषय पर प्रकाश डालते हुए सुंदर प्रस्तुतियां दीं।
इसी क्रम में सूरज ज्ञान महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ मंगलवार को सूरज ज्ञान इंटर कॉलिज कोंच में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र बोहरे की अध्यक्षता एवं सूरज ज्ञान इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य केके सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता के विषय में स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की गई। स्वयं सेवकों द्वारा इंटर कॉलिज परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।शिविर में संबोधित करते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, बिना स्वच्छता के हम एक अच्छे गौरवपूर्ण जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यदि रोगों से बचना है तो स्वच्छता को अपनाना ही होगा। द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी सुनील मुदगिल ने सभी स्वयंसेवकों को रासेयो की कार्ययोजना एवं उद्देश्य बताए तथा जीवन में स्वच्छता का महत्व समझाया। इस अवसर पर प्रवक्ता रोहित राठौर, शैलेंद्र नगाइच, अजय स्वर्णकार, मनोज पटेल, रहीस अहमद, हरिओम तिवारी, सुमित चतुर्वेदी, अनिल यादव, विकास ठाकुर, आशुतोष पटेल, मुकेश रायकवार, अखिलेश यादव आदि उपस्थित रहे।