जालौन

सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की चेयरमैन से की मांग

जालौन(उरई)। बारिश के पूर्व सफाई व्यवस्था को लोग परेशान हैं। शिकायतों के बाद भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं आ रहा है। पीड़ित लोगों ने चेयरमैन को शिकायती पत्र देकर सफाई व्यवस्था को सुधारे जाने की मांग की है। नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी निवासी आरएस कुशवाहा, अधिवक्ता चंद्रशेखर कुशवाहा, सुरतान सिंह रामायणी, वीरेंद्र शाह आदि ने चेयरमैन गिरीश कुमार गुप्ता को शिकायती पत्र देकर बताया कि मोहल्ला चुर्खीबाल में जगन्नाथ धाम से हरिओम पटेल के मकान वाली गली में सफाई व्यवस्था ध्वस्त बनी हुई है। गली की सफाई न होने से रास्ते में कूड़ा कचरा फैला रहता है। वहीं, नालियों की सफाई न होने से नालियों में सिल्ट जमा है। गंदगी से नालियां बजबजा रही हैं। जिससे दुर्गंध निकल रही है। ऐसे में मोहल्ले में रहना मुश्किल हो रहा है। सिल्ट से भरी हुई नालियों के ऊपर से गंदा पानी बह रहा है। ऐसे में गली से होकर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस बारे में उन्होंने कई बार शिकायत की है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ले के सभासद और सफाईकर्मी भी सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने चेयरमैन से मांग करते हुए कहा कि मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए एवं बारिश से पूर्व नालियों की सिल्ट की सफाई कराई जाए।

Related Articles

Back to top button