अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। उधार सामान देने से मना करने पर गांव के युवकों ने देवर भाभी संग गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी बलवीर ने पुलिस को बताया कि वह गांव में परचून की दुकान किए है। लागत अधिक न होने की वजह से वह किसी को सामान उधार नहीं देता है। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि शनिवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी गांव के गोल्डी और कल्लू उसकी दुकान पर आए। दोनों ने दुकान से कुछ सामान लिया और रुपये बाद में देने की बात करने लगे। जब उसने सामान उधार देने से मना किया तो दोनों ने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट करने लगे। जब भाभी नीरज देवी उसे बचाने के लिए आई तो दोनों ने उनके साथ भी मारपीट की। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख दोनों आइंदा सामान उधार न देने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।