उरई

विशेष आर्बिट्रेशन लोकअदालत में 23 वादों का हुआ निस्तारण

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला दीवानी न्यायालय जालौन में सम्पन्न हुई विशेश आर्बिट्रेशन लोकअदालत में 23 वादों का निस्तारण करते हुये कुल मु0 19,44,375 रू0 धनराशि जमा करायी गयी। इस विशेष आर्बिट्रेशन लोकअदालत में विभिन्न फाईनेन्स कम्पनियों के अधिकारियों और वादकारियों ने सहभागिता की। लोकअदालत को जिला जज तरूण सक्सेना द्वारा न्याय के एक ऐसे वैकल्पिक मंच की संज्ञा दी गयी, जिसमें सुगम, सस्ता और शीघ्र न्याय मिल जाता है। उन्होंने कहा कि फाईनेन्स कम्पनियों के बकायेदारों की परेशानियों को देखते हुये उन्हें इस आर्बिट्रेशन लोकअदालत द्वारा यह अवसर दिया गया है कि वह अपने कर्जे से मुक्ति पा सकते हैं और न्यायिक प्रक्रिया व अन्य कानूनी कार्यवाहियों से बचे रह सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेनू यादव ने अवगत कराया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष लोकअदालत का शुभारम्भ प्रातःकाल जिला न्यायाधीश तरूण सक्सेना द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्ज्वलित करते हुये किया गया। उन्होंने वादकारियांेध्बकायेदारों से अपील करते हुये बताया कि इस विशेष आर्बिट्रेशन लोकअदालत में परस्पर सुलह-समझौते के आधार पर बकायेदारी के मामले निपटाये गये हैं।
इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम सुरेश चन्द्र, विशेष न्यायाधीश अंचल लवानिया व शिवकुमार तथा जिला बार संघ के सचिव उपेन्द्र प्रताप सिंह, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी, मैग्मा फाईनेन्स कम्पनी, श्रीराम सिटी यूनियन फाईनेन्स कम्पनी, कोटक महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी के अधिकारी व अधिवक्तागण आशुतोष चतुर्वेदी, राजेश श्रीवास्तव तथा प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार, केन्द्रीय नाजिर जयसिंह, डीएलएसए0 वरिष्ठ लिपिक अश्वनी कुमार मिश्र, डीईओ दीपक नरायण, पीएलवी0 करन सिंह सहित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button