कोंच(जालौन)। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोर्ट में वाद दायर कर मुहल्ला जवाहर नगर निवासी अमन गुप्ता ने बताया कि बीते कुछ माह पूर्व 6 लोग उसके पास आये थे।उन लोगों ने उससे कहा कि डूबेल ट्रेडमार्क नाम की कंपनी में रुपये लगाने पर अगले 6 माह में रुपये दुगुने हो जायेंगे। अमन ने बताया कि विश्वास में आकर उसने 5 लाख रुपये कंपनी में जमा कर दिये और 6 माह बाद कंपनी ने उसे जो चेक दी वह बैंक में बाउंस हो गयी। उक्त मामले को लेकर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मदनलाल शर्मा, प्रवीण शर्मा, दिनेश कुमार निवासी राजस्थान, कृष्णगोपाल कुशवाहा, अभय द्विवेदी निवासी उरई, जितेंद्र कुशवाहा झाँसी के खिलाफ दफा 406, 420, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।