कोंच(जालौन)। सूबे के विधानसभा आम चुनाव में बगैर किसी गठबंधन के अकेले मैदान में उतरने की घोषणा करने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया द्वारा 219 कोंच माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाये गये डॉ. ब्रजेश सिंह राजावत शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कोंच आये जहां उनका माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत किया गया। वहीं एक विवाह घर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जन जन के हांथों में सत्ता सौंपना पार्टी का मूल उद्देश्य है और जनसत्ता दल के बगैर किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। सरकार में रहकर किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, मजदूरों के हित में कार्य किया जाएगा और पुरानी पेंशन लागू करायी जायेगी। संचालन बृजबल्लभ सेंगर ने किया। इस मौके पर प्रदेश व जिला स्तर के तमाम पार्टी पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय–
समर्थकों को संबोधित करते डा. बृजेष राजावत।