उरई

जनपद की नोडल अधिकारी ने मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल के आॅक्सीजन प्लांटों का किया निरीक्षण

0 आॅमीक्रोन से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराने पर दिया जोर

उरई (जालौन)। जनपद के नोडल अधिकारी आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संयुक्ता समद्दार व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में सक्रिय ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही जिला अस्पताल व बैंक्विट हॉल में कोविड-19 से बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया। कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव हेतु वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है इसलिए अपना टीकाकरण जरूर कराएं। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंच कर दो ऑक्सीजन प्लांट को देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर पहले से ही स्टॉक रखें। राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट पर 960 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाई जा रही है। इसके बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा गया ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति मिनट है। जिला अस्पताल व बैंकट हॉल में बने कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों का कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि कोरोना के संक्रमित मरीज किसी भी दशा में बढ़ने न पाए और जनपद को कोरोना से मुक्ति मिल सके। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों एवं उससे अधिक उम्र के लोग अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं क्योंकि वैक्सीनेशन ही इस बीमारी से सुरक्षा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि टीका का पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसे लगवाने से कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर और अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है तथा अपने आस-पड़ोस लोगों को भी इसके इस्तेमाल हेतु प्रेरित करें इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को के लिए दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड का गहनता से निरीक्षण किया तथा साफ सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय—-
मेडिकल कालेज का निरीक्षण करती नोडल अधिकारी संयुक्ता समद्दर।

Related Articles

Back to top button