अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर के मुख्य बाजार में स्थित ऐतिहासिक झंडा चैराहा का सुदंरीकरण किया जाना है। इसके लिए कार्य की शुरूआत कर दी गई है।
झंडा चैराहा का नगर पालिका द्वारा सुंदरीकरण कराया जाना है। हालांकि झंडा चैराहे के सुंदरीकरण की कवायद पिछले एक वर्ष से चल रही है। नगर पालिका में इसका प्रस्ताव पारित होने के साथ ही टेंडर भी हो चुका है। जिसमें झंडा चैराहे के सुंदरीकरण के साथ ही उस पर 21 मीटर लंबे ध्वज को लगाया जाना है। लेकिन पिछले माह तक कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस वर्ष की शुरूआत में झंडा चैराहे के सुंदरीकरण की कवायद शुरू हुई। जिसमें झंडा चैराहे के निर्माण को तोड़ा गया। लेकिन इसके बाद किसी कारणवश कार्य रुक गया था। लेकिन नगर पालिका की ओर से एक बार फिर से कार्य की शुरूआत करा दी गई है। झंडा चैराहा स्थल पर पोल लगाने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर गड्ढा खोदने के शुरूआत कर दी गई है। इस संदर्भ में पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता व ईओ डीडी सिंह ने बताया कि प्रमुख राष्ट्रीय पर्वों पर झंडा चैराहा पर ध्वजारोहण की परंपरा है। इस बार सुंदरीकरण के साथ ही पोल लगवाए जाने का कार्य गणतंत्र दिवस से पूर्व कराने की योजना है। सुदंरीकरण के बाद गणतंत्र दिवस के पर्व पर झंडा चैराहे पर ही ध्वज फहराया जाएगा।