कोंच

एडीएम ने संवेदनशील पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

कोंच(जालौन)। चुनावी होमवर्क करने में जुटे अधिकारी संवेदनशील पोलिंग सेंटर्स का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाएं चैकस बनाने में जुटे हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को एडीएम पूनम निगम ने नगर के उन संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों जिनका मुआयना दो दिन पहले जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन कर चुकी हैं, का निरीक्षण कर एक तरह से डीएम के निरीक्षण में परखी गई व्यवस्थाओं का रिन्यूवल किया है। निरीक्षण करने पहुंची एडीएम को एसआरपी इंटर कॉलिज मतदान केंद्र पर ताला लटका मिला। स्कूल गेट पर बने एक राजनैतिक दल के चुनाव चिन्ह को तत्काल हटवाए जाने के निर्देश उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को दिए। इसके बाद उन्होंने एमपी की अंतरराज्यीय सीमा पर लगाए गए बैरियर को भी जाकर देखा और स्थानीय प्रशासन व पुलिस से वहां सतत निगाह बनाए रखने के लिए कहा। इस दौरान एसडीएम राजेश सिंह, तहसीलदार नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
संवेदनषीन पोलिंग बूथों का निरीक्षण करती एडीएम पूनम निगम।

Related Articles

Back to top button