कोंच

लाठी डंडों से सिर फोड़ने के आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोंच(जालौन)। ग्राम धनौरा में घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी बाप बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली की भेंड़ चैकी क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी राजाभैया पुत्र काशीप्रसाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 26 जुलाई की दोपहर करीब सवा तीन बजे वह अपने घर के द्वार पर खड़ा हुआ था।इसी दौरान वहां से गुजर रहे गांव के ही मनोज कुमार पुत्र रामाधर ने अकारण ही पीछे से उसे धक्का मार दिया।राजाभईया ने बताया कि उसने विरोध किया तो मनोज अभी आकर देख लेने की धमकी देकर चला गया।वहीं कुछ समय बाद ही मनोज अपने बेटे प्रवीण के साथ हांथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आये और गाली गलौज कर उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया।जान बचाने के लिए वह चीखा चिल्लाया तो घर के सदस्यों व पड़ोसियों को मौके पर आता देख उक्त बाप बेटे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।उक्त घटना को लेकर पुलिस ने घायल राजाभईया का सीएचसी में चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी बाप बेटे के खिलाफ दफा 323,452,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस फरार आरोपी बाप बेटे की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button