कोंच(जालौन)। गत रोज नगर से अपहृत की गई किशोरी के मामले में पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही के नेतृत्व में दरोगा संतराम, सिपाही रामवीर व सीतू ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को नगर के मुहल्ला सुभाष नगर में दबिश देकर आरोपी महिला राजकुमारी उर्फ झबरा वाली उर्फ अतर कुंवर पत्नी स्व. अशर्फीलाल राठौर निवासी सुभाष नगर कोंच हाल निवासी सिद्धेश्वरनगर मुरार ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अपहृत की गई किशोरी के दो अलग अलग कीपैड मोबाइल बरामद किये हैं। विदित हो कि गत रोज मुहल्ला सुभाष नगर में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को आरोपी महिला अपहृत कर अपने साथ ले गयी थी जिसको लेकर आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली में दफा 363, 366, 368, 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था और तभी से पुलिस आरोपी महिला की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। वहीं पुलिस ने अपहृत किशोरी की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
फोटो परिचय—
पुलिस हिरासत में आरोपी महिला।