जालौन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तहसील परिसर के अलावा कई स्थानों पर कराया गया योगाभ्यास

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। मंगलवार को 8 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तहसील परिसर समेत विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास कराया गया जिसमें अधिकारी कर्मचारियों के साथ नगरवासियों ने योग किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नगर में जगह जगह योग शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने पहुंचकर योगाभ्यास किया तथा प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया।तहसील परिसर में आयोजित तहसील स्तरीय योग शिविर में योगाचार्य डां रमन सिंह व सहायक विवेक सिंह के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया जिसमें एस डी एम राजेश सिंह, सी ओ संतोष कुमार, तहसीलदार बलराम गुप्ता, नायब तहसीलदार आलोक कटिहार , नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता समेत कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।चुर्खी रोड एस बी डी एम इंटर कालेज में धीरज बाथम ने भाजपा नगर अध्यक्ष अभय कुमार समेत भाजपा नेताओं के साथ योग किया। आयुर्वेद चिकित्सालय अधीक्षक डां अमर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डां कपिलदेव गुप्ता , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा नगरीय में प्रभारी डां सहन विहारी गुप्ता समेत चिकित्सालय का स्टाफ के साथ मरीजों के तीमारदारों ने योग किया। योगाचार्य डां रमन सिंह ने लोगों से प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योग करने की सलाह दी जिससे व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ हो सके।

 

Related Articles

Back to top button