जालौन

ग्रामीणांचल में अलाव जलवाये जाने की उठायी मांग

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में सर्दी के मौसम में अलाव लगाए जाने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की।
बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई है। गलन भरी सर्दी से लोग घरों में ही अधिकांश नजर आ रहे है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश ग्राम पंचायतों में अलाव की व्यवस्था न होने से लोग घरों के बाहर निकलने से बच रहे हैं। ग्रामीण भुलई गुर्जर कैंथ, राजकुमार कुशवाहा सींगपुरा, अनूप श्रीवास्तव मकरंदपुरा, ज्ञान सिंह नैनापुरा, जितेन्द्र सिंह सुढार, श्यामू झा, बलराम, आनंद, विनोद कुमार, अनिल आदि ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मांग करते हुए कहा कि इस समय सर्दी का मौसम चल रहा है। सर्दी के मौसम में अधिकांश गांवों में अलाव की व्यवस्था नहीं है जिससे ग्रामीण परेशान है। अलाव लगने से गांव के लोग एक साथ बैठकर अपने सुख दुख बांट लेते हैं। लेकिन अलाव न लगने से ग्रामीणों को सर्दी में राहत नहीं मिल रही है। इसलिए जनहित में ग्रामीण क्षेत्र में अलाव लगाए जाने की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Back to top button