जालौन

नगरवासियों ने की जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। नगर में अतिक्रमण की समस्या से वाहन चालक ही नहीं बल्कि राहगीर भी परेशान हैं। लोगों ने एसडीएम से जाम की समस्या का समाधान निकाले जाने की मांग की है।
नगर में जाम की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। नगर में जगह जगह फैले अतिक्रमण के कारण वाहनों का ही नहीं बल्कि राहगीरों का भी चलना दूभर हो रहा है। अतिक्रमण का प्रमुख कारण यह है कि एक तो दुकानदार अपनी दुकानों का सामान दुकानों के काफी बाहर तक लगा लेते हैं। इसके बाद जो ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं वह भी दुकानों के बाहर अपने वाहनों को खड़े कर देते हैं। जिससे सड़क पर वाहनों के निकलने के लिए जगह नहीं बचती है। अतिक्रमण को हटाया जाना आवश्यक है। प्रशासन कभी कभार अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवा देता है। लेकिन प्रशासन के सुस्त होते ही अतिक्रमण फिर जैसे का तैसा हो जाता है। समाजसेवी मास्टर अफजाल अहमद, इब्राहीम सिद्दीकी, राहुल उटगेकर, दीपक सोनी, कुलदीप, अक्षत, राहुल आदि ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि सब्जी मंडी, पानी की टंकी झंडा चैराहे के आसपास जाम की समस्या से बचने के लिए समाधान निकाला जाए। ताकि लोगों को और वाहनों को निकलने में दिक्कत न हो।

Related Articles

Back to top button