कोंच(जालौन)। विधानसभा चुनाव का विगुल फुंकते ही पुलिस भी अब रौ में आ गई है। लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने और अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर फुट पेट्रोलिंग की और बाजारों में दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें उनकी सुरक्षा संरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
इंसपेक्टर क्राइम वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में कोतवाली से शुरू हुई फुट पेट्रोलिंग में कोतवाली के कमोवेश सभी थानेदार और चैकियों के इंचार्ज भारी पुलिस बल के साथ शामिल रहे। मेन रोड से पुलिस का काफिला स्टेट बैंक से सराउंडिंग रोड पर मुड़ा और बाजारों से जब गुजरा तो अराजक तत्व पतली गलियों से हवा हो गए। इंसपेक्टर क्राइम ने जगह जगह रुक कर नागरिकों और दुकानदारों से बातचीत कर न केवल उनकी समस्याएं जानने बल्कि उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त भी किया। उन्होंने दुकानदारों से पूछा कि कोई अराजकतत्व अथवा दबंग उन्हें परेशान तो नहीं करता है, या हफ्ता वसूली जैसी समस्याओं से तो नहीं उन्हें जूझना पड़ रहा है। अगर ऐसी कोई दिक्कत हो तो बिना डरे वह अपनी समस्या पुलिस के साथ साझा करें ताकि उनकी समस्या का निराकरण कराया जा सके। सड़कों और चैराहों पर खड़े संदिग्धों से भी उन्होंने पूछताछ कर घरों को जाने की चेतावनी दी। इंसपेक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जो भी चुनाव में खलल डालने की कुचेष्टा करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। मारकंडेयश्वर पर जाकर फुट पेट्रोलिंग खत्म हुई। इस दौरान मंडी चैकी प्रभारी सर्वेश कुमार, सागर चैकी प्रभारी रामविनोद, सुरही चैकी प्रभारी खेमचंद्र, दरोगा नरेंद्र सिंह, लालजी आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
नगर में पेट्रोलिंग करती पुलिस टीम।