अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रविवार को आयोजित पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत नगर में 31 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 86 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। पोलियो बूथों पर आज गर्मी का असर दिखा जिसके कारण बच्चों का प्रतिशत कम रहा। नगर में 40 तथा ग्रामीण क्षेत्र 45 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलायी गयी।
रविवार आज पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाया गया। होली के अवकाश के दौरान कार्यक्रम पर गर्मी व त्योहार का असर देखने को मिला तथा बच्चों का बूथ पर आकर दवा पीने का प्रतिशत कम रहा। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत नगर के 0 से 5 वर्ष तक के 8444 को पोलियो की दवा पिलाने के 31 बूथ बनाये गये थे तथा यात्रा कर रहे बच्चों को दवा पिलाने के लिए 4 ट्रांजेट बूथ बनाये गये थे जिन्होंने देवनगर चैराहा कोंच चोरहा सहाव मोड़ बच्चों को दवा पिलायी गयी। पोलियो रविवार के दिन नगर में 40 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलायी जा सकी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक के 8444 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके लिए 88 बूथ बनाये गये थे। ग्रामीण क्षेत्र में दवा पीने बाले बच्चों का प्रतिशत 45 रहा। सामुदयिक स्वास्थ केंन्द अधीक्षक डा. केडी गुप्ता तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरीपुरा प्रभारी डां सहन विहारी के दिशा निर्देशन में बच्चों को दवा पिलायी गयी। कल से पांच दिनों तक नगर में 21 टीमें व 2 सेंटर तथा गांव में 44 टीमें तथा 4 सेंटर बच्चों को घर घर जाकर दवा पिलायेगीं। कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाय इसके लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को जोनों में बांटा गया है तथा नगर में 7 सुपरवाइजरों व ग्रामीण क्षेत्र 13 सुपरवाइजरों को लगाया गया है जो हर टीम का निरीक्षण करेगी। सुपरवाइजर समी उल्ला, सुरेन्द्र कुमार, विजय राव, फिरोज खान आदि ने अभियान पर निगरानी की। डां सहन विहारी गुप्ता ने बताया कि जो बच्चे आज दवा पीने से बंचित रह गये हैं उन्हें सोमवार से शुक्रवार तक पोलियो टीम घर घर जाकर दवा पिलायेगी।
फोटो परिचय—
बच्चों को दवा पिलाती टीम।