कोंच

भाजयुमो ने कांग्रेस सहित पंजाब सरकार के खिलाफ कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया

0 पंजाब सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे

कोंच(जालौन)। पंजाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने व पीएम की सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाकर गुरुवार देर शाम भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप कैंडल प्रदर्शन किया। भाजयुमो नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग बेटू के नेतृत्व में कार्यकर्ता कैंडल जलाकर प्रदर्शन करते हुए चंदकुआं चैराहे पर एकत्रित हुए और कौंग्रेस पार्टी व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, महिला नेत्री भावना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में भाजपा द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के काफिले को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। कौंग्रेस हमेशा विकास विरोधी रही है, प्रधानमंत्री के साथ इस प्रकार का व्यवहार चिंता का विषय है। पंजाब सरकार प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं समझती है, उनकी सुरक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है लेकिन पंजाब की सरकार कर्तव्य भूल चुकी है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कौंग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगी चाहिए। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, सौरभ पुरवार छोटू, विशाल पांडे, रोहन नामदेव, अजय कुशवाहा, विकास पटेल, विकास दुवे, निखिल गिरवासिया, अंचल अग्रवाल, रोहन पाटकार, राहुलबाबू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button