उरई (जालौन)। प्रदेश सरकार पेंशनर्स के हित सुरक्षित रखने एवं उन्हें देय लाभ सेवा निवृत्ति के बाद शीघ्र उपलब्ध कराने के लिये कृत संकल्पित है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री द्वारा ई-पेंशन पोटर्ल का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सेवानिवृत्ति के पश्चात 3 दिनों के अन्दर पेंशनरी देयों को भुगतान के निदेर्श दिये गये। अब पेंशन प्रक्रिया पूणर्रूप से आनलाईन हो गई है, इससे पेंशनर्स को सुविधा रहेगी, एनवीरवं पारदशिर्ता सुनिश्चित होगी। तथा प्रदेश में पूणर्रूप से लागू की गयी ई-पेंशन व्यवस्था देश के अन्य राज्यों के समक्ष उदाहरण बनेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस मीट से जुड़े लगभग 60 हजार पेंशनर्स का आवाहन किया आप सभी ने अपने सेवाकाल में प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। आप सभी सेवा निवृत्ति के बाद सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे तथा अपने जनपद, अपने गांव के नागरिकों को शासन द्वारा चलाई की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करवाने में अपनी सहभागिता करें। मुख्यमंत्री योगी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि आज श्रमिक दिवस भी है इस अवसर पर मैं प्रदेश के समस्त श्रमिकों को हादिर्क शुभकामनायें देता हूँ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूनम निगम, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुवेर्दी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी, पुष्पेन्द्र कुमार, सहायक कोषाधिकारी राम मनोहर पाल, कोषागार लेखाकार रमेश चन्द्र, अजय कुमार वमार्, हितेन्द्र कुमार, जितेन्द्र निरंजन, ओम प्रकाश निरंजन, प्रद्युम्न चैधरी, प्रभारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रवीन के साथ ही समस्त कोषागार कामिर्क तथा जनपद कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले लगभग 100 सम्मानित पेंशनर्स उपस्थित रहें, एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उदबोधन से लाभान्वित हुए।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.