ललितपुर

वसंत पंचमी मनाकर किया मां सरस्वती का पूजन

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। सिद्धि सागर एकेडमी में वसन्त पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ । एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन ने माँ सरस्वती को तिलक लगाकर पीले पुष्प अर्पित कर पूजा की । सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी माँ सरस्वती की आराधना की । तत्पश्चात् शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना सरस्वती स्तोत्र , सरस्वती कथा , वसन्त ऋतु कविता समूहगान आदि विविध मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत . किए गए । इस अवसर पर डायरेक्टर रीता जैन ने उपस्थित स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति मे वसन्त पंचमी के दिन ज्ञान , संगीत एवं विविध कलाओं की देवी सरस्वती की पूजा अत्यन्त हर्ष एवं उल्लास के साथ की जाती है । क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सरस्वती देवी हमें बुद्धि तथा ज्ञान देती हैं । इस दिन पीले वस्त्र एवं पीले पुष्पों का अत्यधिक महत्व होता है । क्योंकि हमारी संस्कृति मे पीला रंग मंगलकारी एवं समृद्धि सूचक माना जाता है । उन्होने कहा इस समय ऋतु परिवर्तन होने से हम सब नई ऊर्जा प्राप्त करतें हैं । वसन्त ऋतु हमें नये जीवन का परिचय देती है । अत्यन्त ठंडे मौसम के बाद हमें गरमाई का अहसास होने लगता है । पतझड़ के बाद नये सृजन का संचार होता है । वास्तव में वसन्त ऋतु हमें एक सकारात्मक संदेश देती है । डायरेक्टर ने कहा कि इस समय बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं लेकिन आज की इस सरस्वती आराधना में हम अपने सभी छात्र – छात्राओं के लिए भी ज्ञान एवं बुद्धि की कामना कर रहें हैं साथ ही यह प्रार्थना भी कर रहे हैं कि जल्दी ही स्कूल खुल जाए और बच्चों की रौनक लौट आए । इस कार्यक्रम में सीमा अरोरा , जौली नामदेव , रीना साहू , छाया नामदेव , पूजा सोनी , सरिता चतुर्वेदी , राशि जैन , प्राची ताम्रकार , दीक्षा जैन , रजनी जैन , साक्षी जैन , कल्पना अग्रवाल , एकता रिछारिया , वैष्णवी पुरोहित , साक्षी देवलिया , अखिलेश शर्मा , हेमन्त यादव , विवेक दुबे , दीपेन्द्र सिंह , कला , रेखा , इन्दिरा , पिस्ता सहित एकेडमी के पूरे स्टाफ का सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button