कुठौंद

चोरों ने कपड़े की दुकान का शटर तोड़ लाखों की चपत लगायी

0 क्षेत्राधिकारी सहित फोरेंसिक टीम ने डाला कुठौंद में डेरा
0 थानाध्यक्ष बोले जल्द करेंगे चोरी की घटना का खुलासा

कुठौंद (जालौन)। बीती रात्रि षातिर चोर गिरोह ने कस्बा के हाइवे पर स्थित गहोई फैशन प्रतिश्ठान के ताले चटकाकर न केवल कीमती कपड़े बल्कि नकदी भी अपने कब्जे में कर सुरक्षित भाग जाने में सफल हो गये। प्रातः जैसे ही घटना की जानकारी दुकान मालिक व लोगों को पता चली तो भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा होने का आष्वासन दिया। इसके साथ ही सीओ जालौन संतोश कुमार व फोरेसिंग टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी एक चोर की तस्वीर कैद हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार नीरज गुप्ता गहोई फैषन के नाम से कपड़ों की दुकान किये हैं। जहां बीती रात्रि चोरों ने दुकान की षटर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चूंकि दुकान थाने के समीप होने के साथ ही हाइवे पर स्थित है। ऐसी स्थिति में पुलिस की भी सुस्ती का चोरों ने पूरा लाभ उठाया। चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की बातें घूमने लगी। आखिर पुलिस गश्त करने और शांति बनाये रखने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है। फिर भी चोरों के हौसलें बुलंद हैं। गहोई फैशन हाउस के मालिक नीरज गुप्ता व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष होने के साथ कुठौंद के बड़े व्यापारियों में गिने जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे साथ ही उन्होंने पूरी जानकारी क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार को दी तो वह भी मौके पर आ धमके इसके बाद फोरेंसिक टीम पहुंची और अपने स्तर से नमूने एकत्रित किया। बाद में दुकानदार नीरज गुप्ता द्वारा थाने में दी गयी तहरीर में लगभग पांच लाख रुपये की नगदी व कपड़े चोरी होना बताया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी खोजबीन षुरू कर दी गयी है। थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र मिश्रा ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का पीड़ित को भरोसा दिया है।
फोटो परिचय—
सीसीटीवी कैमरे में दिखता चोर।

Related Articles

Back to top button