जालौन

कश्यप, निशाद, रायकवार, बाथम महासभा के धीरज बने मुखिया

0 कुनबे में समाज को एकजुट करने का चलाया जायेगा अभियान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। स्थानीय एसबीडीएम इंटर कॉलेज में संपन्न सजातीय सम्मेलन में कश्यप निषाद रायकवार बाथम महासभा का मुखिया समाजसेवी धीरज बाथम को चुना गया। सम्मेलन में रायकवार समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए दयाशंकर रायकवार ने कहा कि बिखरे हुए होने के कारण हमारी राजनीतिक भागीदारी कम है और इसलिए राजनीतिक हिस्सेदारी भी कम मिलती है गोपालपुरा से आए रामप्रकाश रायकवार मुखिया ने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया। प्रशांत कश्यप प्रधान वावली ने कहा कि यह महासभा सभी उप जातियों को संगठित करने का काम करेगी कार्यक्रम में बोलते हुए जोगिंदर निषाद ने गांव स्तर तक महासभा की इकाइयों के गठन की बात रखी राजेंद्र बाथम ने महासभा के गठन को समाज के हित में बताया कला प्रवक्ता जागेश्वर दयाल बाथम ने अपने संबोधन में समाज के युवाओं को आगे आने की अपील की कश्यप निषाद रायकवार बाथम महासभा के संरक्षक मंडल में जोगिंदर निषाद, रामप्रकाश मुखिया, रामबालक बाथम, शिवनारायण बाथम, राजकुमार राजेंद्र बाथम, ओमप्रकाश बाथम, राकेश बाथम आदि को रखा गया। जिला समन्वय की जिम्मेदारी दयाशंकर रायकवार, प्रशांत कश्यप मनोज खरूसा, विनोद रायकवार महेंद्र निषाद को दी गई दिलीप रायकवार समथर दिलीप राय पर गोपालपुरा अजितेश अंकित रामेंद्र को युवा समन्वयक बनाया गया। महासभा के नवनियुक्त मुखिया धीरज बाथम ने अपने संबोधन में कहा कि वह समाज के हित में हर संभव प्रयास करेंगे।
फोटो परिचय—
धीरज बाथम।

Related Articles

Back to top button